Gorakhpur में पकड़ा 30 टन जहरीला भुना चना, Auramine O केमिकल से रंगा, कैंसर-लिवर डैमेज का खतरा

  • 5:11
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2025

अगर आप भी प्रोटीन के लिए भुना चना खाते हैं तो सावधान! उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में खाद्य विभाग ने 750 बोरी (लगभग 30 टन) मिलावटी भुना चना जब्त किया। इसमें कपड़ा-चमड़ा रंगने वाला जहरीला सिंथेटिक डाई 'Auramine O' मिलाया गया था, जो चने को चमकदार पीला बनाता है। 

संबंधित वीडियो