"30 लाख करोड़ का निर्यात ऐतिहासिक, भारत में सप्‍लाई चेन भी बेहतर हुई": मन की बात में PM मोदी 

  • 1:07
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों से 'मन की बात' की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बनी चीजों की दुनिया में मांग है और भारत ने निर्यात में उपलब्धि हालिस की है. उन्‍होंने कहा कि 30 लाख करोड़ का निर्यात ऐतिहासिक रहा है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारत में सप्‍लाई चेन पहले से बेहतर हुई है. 

संबंधित वीडियो