बस कुछ सात महीने पहले 14 साल के इशान और 9 साल की आन्या ने क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग शुरू की थी और आज वो हर महीने लगभग 30,000 डॉलर पैसा बना रहे हैं. उन्हें ये आइडिया कहां से मिला, NDTV के इस सवाल पर ईशान ने कहा कि 'फरवरी में मैंने सुना कि बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट बढ़ रहा है. मैं इसमें निवेश करना चाहता था...लेकिन क्रिप्टो कॉइन खरीदने के लिए मेरे पास जरूरत भर के पैसे नहीं थे, इसलिए खरीदने के बजाय मैंने फैसला किया कि क्यों न जरूरी उपकरण खरीदकर मैं इसे अर्न करना शुरू कर दूं. और अब इतनी दूर आने के बाद मुझे इसपर काफी गर्व है.'