मुंबई : डोम्बीवली में मेनहोल की सफाई करते हुए 3 कर्मचारियों की मौत

  • 1:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2018
मुंबई से सटे डोम्बीवली में मेनहोल की सफाई करते हुए 3 कर्मचारियों की मौत हो गई. ये हादसा शाम क़रीब 4 बजे हुआ. सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. इससे पहले कि तीनों को सुरक्षित निकाला जाता, तीनों की मौत हो चुकी थी. मृतकों का नाम देवीदास चंद्रभान पाजगे, महादेव धोंडीराम झोपे और चंद्रभान था.

संबंधित वीडियो