Pakistan में हुई गोलीबारी में मारा गया 26/11 हमले का मास्टरमाइंड आतंकी Hafiz Saeed, भतीजा Abu Qatal?

  • 23:27
  • प्रकाशित: मार्च 16, 2025

Hafiz Saeed Killed in Pakistan: पाकिस्तान के झेलम इलाके में गोलीबारी हुई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है... मारे जाने वालों में लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद के भी शामिल होने की खबर है. हालांकि, हाफिज सईद की मौत की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मरने वाले में लश्कर का आतंकी अबु कताल शामिल है. पाकिस्तान के झेलम में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें दो की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में एक अबु कताल बताया जा रहा है, जो LeT का आतंकी था. इसकी पहचान हाफ़िज़ सईद के भतीजे के तौर पर हुई है.

संबंधित वीडियो