मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में हो रहे भारी बारिश के बीच मलाड के अंबुजवाडी में रहने वाले करीब 250 परिवार बेघर हो गए हैं. डिप्टी कलेक्टर के आदेश पर अवैध घरों पर तोड़क कार्रवाई हुई है. लेकिन अब सैंकड़ों लोग भारी बारिश में बिना किसी घर के रहने को मजबूर हैं. नियमों के अनुसार बारिश के मौसम में किसी का भी घर नहीं तोड़ा जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद की गई इस कार्रवाई के बाद अब यह मुद्दा महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठा. देखिए सोहित मिश्रा की रिपोर्ट.