मुंबई ने गुरुवार को मिसाल कायम की. जहां देश के कई शहरों में नागरिक संशोधन कानून के विरोध में हिंसा देखने को मिली वहीं मुंबई ने दिखाया कि विरोध शांतिपूर्ण तरीके से भी किया जा सकता है. मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में कल हज़ारों लोग जुटे. नागरिकता बिल के खिलाफ़ प्रदर्शन को किसी दल या एक संगठन ने आयोजित नहीं किया था, बल्कि तकरीबन 500 संगठनों के लोग अपने आप जमा हुए और शांतिपूर्वक विरोध करके अपने-अपने घरों को लौट गए. इसे मुंबई पुलिस का कमाल ही कहेंगे कि कहीं कोई ज़रा सी भी गड़बड़ नहीं हुई और लौटती हुई भीड़ मुंबई पुलिस ज़िंदाबाद करते हुए लौटी.