कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात के सूरत से तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. दो की तलाश अभी भी बाकी है. एएनआई के मुताबिक गुजरात ATS के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने इस बात का दावा किया है. उधर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है कि हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या 2015 में की गई एक विवादित टिप्पणी को लेकर की गई है. इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी तीन आरोपी 21 से 25 साल के बीच के हैं. उधर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को जमानत मिल गई है. उन्हें दिल्ली में रविदास मंदिर गिराने का विरोध करने को लेकर हिरासत में लिया गया था.