बिहार में क़रीब ढाई लाख कॉन्ट्रेक्ट टीचर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पिछले नौ साल से ये कॉन्ट्रेक्ट पर पढ़ा रहे हैं, लेकिन आज तक इन्हें महीने में 8 से 11 हज़ार रुपये तक ही वेतन मिलता है। अब ये शिक्षक मांग कर रहे हैं कि उन्हें दूसरे सरकारी शिक्षकों का वेतनमान, पीएफ़ और दूसरी सुविधाएं दी जाएं।