बंगाल के 23 में से 16 जिले हुए अम्फन से प्रभावित : ममता बनर्जी

पश्च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने #AllForBengal टेलीथॉन में बताया कि 50 लाख से अधिक किसानों ने अपनी आजीविका खो दी है, 58,000 हेक्टेयर जल निकायों ने मछलियां मारी गई हैं. विशेष रूप से आप जानते हैं कि सुंदरवन क्षेत्र विरासत स्थल है. यह एक अंतरराष्ट्रीय विरासत स्थल है, सुंदरबन क्षेत्र और इस 4,200 वर्ग किलोमीटर के सुंदरवन में से एक विश्व धरोहर स्थल है जो गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. 21 लाख से अधिक मवेशी और जानवरों की मौत हो गई है.

संबंधित वीडियो