Madhya Pradesh के Chandoria गांव में 16 मुर्दे ले रहे हैं सरकारी Ration | NDTV India

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिये ये हैरत की खबर नहीं है, जिन लोगों की सालों पहले मौत हो चुकी है, वो सरकारी राशन खा रहे हैं. जब हमारे सहयोगी उस गांव में पहुंचे तो परिजनों ने इसकी पुष्टि भी की पंचायत भवन भी गोबर के कंडे बनाने, भूसा और गेहूं रखने के काम आ रहा था तो मुर्दों की फिक्र कौन करता सवाल पूछा तो जिम्मेदार कैमरे से भागने लगे

संबंधित वीडियो