केरल में हाउसबोट पलटने से 15 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

केरल में मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में रविवार को तुवलथिरम समुद्र तट के नजदीक करीब 30 यात्रियों से भरी एक हाउसबोट पलट गई. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, इनमें ज्‍यादातर बच्‍चे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही उन्‍होंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है.