कलेक्टर ने की अभद्रता, 135 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

  • 1:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2020
महाराष्ट्र के यवतमाल में 135 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया. डॉक्टरों का आरोप है कि कलेक्टर एमडी सिंह ने उनके साथ अभद्रता की. डॉक्टरों ने कलेक्टर के ट्रांसफर की मांग की है. सोमवार को डॉक्टरों ने कलेक्टर के सामने अपनी मांगें रखी थीं. उनकी मांग है कि डॉक्टरों के साथ सम्मानजनक सलूक हो. ड्यूटी समय के दौरान ही रिपोर्ट जमा हो. 50 फीसदी बेड डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और उनके परिवार के लिए हों. गैर कोविड मरीजों के इलाज को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएं.