बेमौसम की बारिश और ओलों की वजह से इस बार गेहूं की फसल में 3 से 5 फीसदी की कमी आने के आसार हैं। देश के कृषिमंत्री राधामोहन सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि देश भर में तकरीबन 113 लाख हेक्टेयर फसल बरबाद हुई है। अकेले उत्तर प्रदेश में साढ़े 10 लाख हेक्टेयर में खड़ी गेहूं की फसल बरबाद होने की आशंका है। वैसे सबसे ज़्यादा बरबादी राजस्थान में हुई है।