जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 11 आतंकियों को ढेर कर दिया है. ये दोनों एनकाउंटर शोपियां और अनंतनाग में हुए, जबकि शोपियां में ही एक और एनकाउंटर अभी भी जारी है. सेना के इस ख़ास ऑपरेशन में शोपियां में 3 जवान भी शहीद हुए हैं. ख़ास बात यह है कि आज जो आतंकी मारे गए हैं, उसमें दो आतंकी वो हैं जो लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या में शामिल थे.