महाराष्ट्र : झरने में फंसे 106 लोगों को बचाया गया, 1 की मौत

  • 0:24
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2018
महाराष्ट्र के पालघर में चिंचोटी झरने में फंसे सभी 106 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन इस हादसे में कांदिवली के भावेश गुप्ता नाम के एक शख़्स की मौत हो गई है. भावेश का शव निकाल लिया गया है. झरने में पानी के तेज बहाव की वजह से यहां 107 लोग फंस गए थे. राहत और बचाव के काम में नौसेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई.

संबंधित वीडियो