100 रुपये के नोट के चक्कर में गई चार जानें

  • 0:49
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2012
कानपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर बिधनू इलाके में सीवर के टैंक में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। बिधनू के मगरासा गांव में रहने वाले मुकेश के 12 साल के बेटे संदीप का 100 रुपये का नोट सीवर टैंक में जा गिरा। नोट निकालने के लिए संदीप ने सीवर के टैंक का ढक्कन हटा दिया और उसमें उतर गया।