कोरोना के बढ़ते मामलों ने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है. शहडोल के बाद ऑक्सीजन की कमी के चलते भोपाल में बड़ी संख्या में मरीजों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. राज्य की राजधानी भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह 5 से 7 बजे के बीच 10 कोरोना मरीजों के मौत की खबर है. ये सभी डी ब्लॉक के कोविड वार्ड में भर्ती थे, सुबह अचानक से ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम हुआ और ICU में भर्ती मरीजों को घबराहट होने लगी.