बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र को ‘तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है. महागठबंधन के चुनावी वादों में बेरोजगारी से लेकर शिक्षा तक का जिक्र किया गया है. साथ ही साथ यह भी दावा किया गया है कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो नौकरी के लिए 20 दिन के भीतर अधिनियम लाया जाएगा और 20 महीने के भीतर युवाओं को नौकरी देने की शुरुआत कर दी जाएगी. आज इस वीडियो में महागठबंधन के उन 10 बड़े वादों को जानेंगे जो उन्होंने बिहार के लिए किये हैं।