Zomato के फ्लर्टी नोटिफिकेशन पर सीईओ से बोले कपिल शर्मा, मजेदार जवाब सुन लोगों की छूटी हंसी 

The Great Indian Kapil Show Episode Promo: फूड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल हाल ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में फ्लर्टी नोटिफिकेशन के बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में जोमैटो के सीईओ से हुई मजेदार बातचीत
नई दिल्ली:

The Great Indian Kapil Show Upcoming Episode Promo: फूड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल हाल ही में अपनी पत्नी जिया गोयल के साथ स्ट्रीमिंग स्केच कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नवीनतम एपिसोड में शामिल हुए. इस एपिसोड में व्यवसायी नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति भी थीं. एपिसोड के दौरान कपिल ने दीपिंदर के जोमैटो ऐप द्वारा अपने ग्राहकों को भेजे जाने वाले फ्लर्टेटियस पुश नोटिफिकेशन के बारे में बात की.

कपिल ने कहा, "उनकी कंपनी के नोटिफिकेशन बहुत फ्लर्टी हैं. ऐसा लगता है जैसे कोई गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दूसरे से बात कर रहे हैं." इसके बाद उन्होंने कुछ पुश नोटिफिकेशन दिखाए, जिससे दर्शक कॉपीराइटर की इस बात पर आश्चर्यचकित हो गए कि वे ऐसे पुश नोटिफिकेशन कैसे लिखते हैं. कपिल ने फिर दीपिंदर से पूछा, "आप वास्तव में अपने ग्राहकों के लिए यह संदेश टाइप कर रहे थे या आप जिया के लिए टाइप कर रहे थे और गलती से आपने इसे हमें भेज दिया?"

Advertisement

दीपिंदर ने कहा, "कुछ बार ऐसा हुआ कि मैंने जिया के लिए टाइप किया, और मैंने सोचा कि मैं उन्हें एक अच्छा नोटिफिकेशन भेजूंगा. मैं आपको बताता हूं कि क्या हुआ. हमारी मार्केटिंग टीम बहुत युवा है. उनके पास मार्केटिंग का कोई बैकग्राउंड नहीं है. वे जुनूनी लोग हैं. मैंने अपनी टीम को एक दिन ग्राहकों के साथ संबंध बनाने के लिए ब्रीफ किया. मुझे भी नहीं पता था कि इसका क्या मतलब है. मेरे पास मार्केटिंग का कोई बैकग्राउंड नहीं है. मैंने एक किताब पढ़ी और उसमें कहा गया था कि ग्राहकों के साथ रिश्ता बनाओ. मैंने उन्हें बताया, उन्होंने मेरी बात को गंभीरता से लिया.''

Advertisement

कपिल के शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी हैं. सीजन 2 में देश के सुपरस्टार्स के साथ अपने देश और इसकी समृद्ध संस्कृति रोचक अंदाज में दिखाया जाता है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का प्रारूप काफी हद तक शर्मा के पिछले शो 'द कपिल शर्मा शो' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसा ही है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Nitish Kumar को लेकर Lalu Yadav और Tejashwi के अलग-अलग सुर, क्या फिर पलटेंगे नीतीश?