YRKKH में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, बदलेगी अभिरा और अरमान की जिंदगी, हमेशा के लिए होंगे अलग!

अभिरा और अरमान अब अलग हो चुके हैं. अरमान अपनी जिंदगी को एक नए अंदाज में जी रहा है. एक आरजे के रूप में. उसकी बेटी के जन्मदिन पर एक भावुक पल आता है जब...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया अपडेट
Social Media
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का आइकॉनिक शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी दिल छू लेने वाली कहानियों और कनेक्ट करने वाले किरदारों से सालों से दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है. हाल ही में शो में एक बड़ा लीप लिया गया है, जिसमें अभिरा और अरमान की जिंदगी में एक नया मोड़ आया है. अभिरा का किरदार समृद्धि शुक्ला और अरमान का किरदार रोहित पुरोहित निभा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में दर्शकों को एक दिल छू लेने वाला मोड़ देखने को मिला है.

अभिरा और अरमान अब अलग हो चुके हैं. अरमान अपनी जिंदगी को एक नए अंदाज में जी रहा है. एक आरजे के रूप में. उसकी बेटी के जन्मदिन पर एक भावुक पल आता है जब वो मासूमियत से अपनी मां के बारे में पूछती है – एक सवाल जो अरमान के दिल को गहराई से झकझोर देता है. अब कहानी इन दोनों की जुदा राहों और नई शुरुआतों पर केंद्रित होगी.

अभिरा का किरदार निभा रहीं समृद्धि शुक्ला ने इस इमोशनल बदलाव पर बात करते हुए कहा, "ऐसा लग रहा है जैसे ये एक बिल्कुल नया शो है. वही पुराने किरदार हैं, लेकिन एक नए अंदाज में, जो मैं अभी बताना नहीं चाहती. आप देखेंगे... और ये काफी दिलचस्प है. आप अभिरा का वो दर्द देखेंगे जो वो एक मां के रूप में झेल रही है. 5-7 साल के लीप के बाद से वो अपने गम और अफसोस में डूबी हुई है, उसे लगता है कि उसकी जिम्मेदारी में कमी रही, जिसके चलते उसने अपनी बेटी और अरमान दोनों को खो दिया."

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शकों को छुपे जज्बात, अधूरा पछतावा और बदलने की खामोश उम्मीदें देखने को मिलेंगी. क्या अभिरा और अरमान की राहें फिर से मिलेंगी? जानने के लिए देखिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', इस सोमवार रात 9:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर.

Featured Video Of The Day
Netanyahu की Trump को सीधी चेतावनी: Iran की Missile तुम्हारे घर तक पहुंचेगी! | Israel-Gaza War