टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट में नंबर वन पर कायम अनुपमा, लेकिन हुई ऐसे 4 सीरियल की एंट्री कि फैंस बोले- खतरे में हैं गद्दी

Hindi TV Serials TRP इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. लेकिन अनुपमा अपने पहले पायदान पर कायम है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में हुआ बड़ा उलटफेर
नई दिल्ली:

Hindi TV Serials TRP अनुपमा सीरियल बीते कई महीनों से टीआरपी लिस्ट में नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. हालांकि उस पर कई बार ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम हैं किसी के प्यार में जैसे सीरियल भारी पड़ते हुए नजर आए हैं. इसी बीच इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है, जिसमें बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. वहीं लिस्ट देखने के बाद फैंस का कहना है कि अनुपमा की गद्दी खतरे में पड़ते हुए दिखने वाली है क्योंकि इन दिनों फैंस को अनुपमा की कहानी कुछ खास पसंद आती नहीं दिख रही है. तो चलिए आपको दिखाते हैं कौनसे हैं टॉप 5 में वो सीरियल जो अनुपमा को टक्कर देने के लिए हैं तैयार...

पहले नंबर पर रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशू पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा है, जिसमें इन दिनों अनुपमा के बिजनेसवुमन बनने के सफर की शुरुआत होती दिख रही है. 

Advertisement

दूसरे नंबर पर झलक सीरियल है, जिसमें हिबा नवाब अहम किरदार में नजर आ रही है. वहीं फैंस को झनक की कहानी खूब पसंद आ रही है. 

Advertisement

तीसरे नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में है, जिसमें शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

चौथे नबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए अरमान की एंट्री के बाद फैंस का ध्यान अभीरा और अरमान की कहानी पर है.

Advertisement

पांचवे नंबर पर शिव शक्ति तप त्याग तांडव सीरियल है, जिसमें राम यशवर्धन, शुभा राजपूत और शीतल तिवारी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां
Topics mentioned in this article