'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु की वकील बनेगी अक्षरा, फैंस को लगेगा झटका, नया प्रोमो देख कहेंगे- क्या अभिनव के प्यार को भूल...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आने वाला ट्विस्ट #Abhira फैंस को झटका दे सकता है क्योंकि अक्षरा, अभिमन्यु का सपोर्ट करती हुई नजर आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
YRKKH: ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो देख फैंस को लगेगा झटका
नई दिल्ली:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिनव की मौत ने फैंस को काफी निराश किया है. हालांकि अभिमन्यु और अक्षरा को साथ देखने वाले फैंस अपकमिंग ट्रैक में दोनों को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड कर दिया है. हालांकि ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आ गया है, जो दर्शकों को सोच में डाल देगा कि अक्षरा, अभिमन्यु के खिलाफ है या उसके साथ. अब तक आपने देखा कि अभिनव की मौत का इल्जाम अभिमन्यु पर लगा है, जिसके चलते वह सलाखों के पीछे सजा काट रहा है. वहीं अभीर इस बात से बेखबर है कि उसके पिता अभिनव की मौत हो चुकी है. हालांकि अब अक्षरा उसके सामने पिता की मौत का सच सामने लाने वाली है, जिसे सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. 

इसके अलावा दर्शकों के लिए भी सीरियल में नया मोड़ आने वाला है, जिसमें अभिमन्यु को जेल जाने से बचाने के लिए अक्षरा मदद का हाथ बढ़ाती दिखेगी. दरअसल, सीरियल के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें अक्षरा कोर्ट जाकर अभिमन्यु का डिफेंस लॉयर बनने की बात कहेगी. इस बात से फैंस गोयंका और अभिमन्यु की मां मंजिरी को झटका लगता है और वह सोचते हैं कि यह उसका बनाया कोई जाल नहीं है. 
 

Advertisement

OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की