पांचवीं बार पापा बनने वाले हैं यूट्यूबर अरमान मलिक, दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने दी गुड न्यूज- वीडियो वायरल

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा छाए रहते हैं. अब उनके घर में एक खुशखबरी आई है. जिसे सुनकर वो फूले नहीं समा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kritika malik pregnant बिग बॉस फेम कृतिका मलिक दोबारा बनने वाली हैं मां
नई दिल्ली:

यूट्यूबर अरमान मलिक हमेशा छाए रहते हैं. उनकी दोनों पत्नियां व्लॉग बनाती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में हर अपडेट फैंस को देती रहती हैं. कुछ समय पहले ही कृतिका मलिका और पायल मलिक मां बनी थीं. अब कृतिका ने एक और खुशखबरी दे दी है. जिसके बाद से मलिक फैमिली में खुशी की लहर जाग गई है. कृतिका मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अरमान को बताती हैं कि वो दोबारा मां बनने वाली हैं. जिसके बाद अरमान की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है और वो कहते हैं मेरी बात सच हो गई.

दोबारा प्रेग्नेंट हैं कृतिका मलिक

वायरल वीडियो में कृतिका मलिका आकर अरमान को कहती हैं कि एक खुशखबरी है. प्रेग्नेंट हूं मैं. जिसके बाद अरमान खुश हो जाते हैं और कहते हैं मेरी जुबान सच्ची हो गई कि मेरे पांच बच्चे होंगे. उसके बाद कृतिका मुस्कान को जाकर बताती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं. अरमान और कृतिका की खुशी का ठिकाना नहीं है.  कृतिका ने अभी तक ये बात पायल को नहीं बताई थी. फिर वो पायल को जाकर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी देती हैं.

Advertisement

तूबा से आएगा कोई छोटा

कृतिका पायल के कमरे में जाती हैं और उन्हें बताती हैं. वो कहती हैं तू झूठ बोल रही हैं. फिर वो खुश होकर कृतिका को हग करती हैं. कृतिका कहती हैं कि तूबा से कोई छोटा आने वाला है. इस पर पायल कहती हैं तू टेंशन न ले मैं उसे संभाल लूंगी. पायल और कृतिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

फिर से हुए ट्रोल

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कृतिका ट्रोल हो रही हैं.  एक ने लिखा- बच्चे पैदा करने के अलावा उनके कुछ काम रहा नहीं. दूसरे ने लिखा- किस बीवी को बर्दाश्त होगा सौतन का. ये अजीब है कुछ. एक ने लिखा- ऐसी न्यूज भगवान किसी भी बीवी को ना दे. एक ने लिखा- इसकी पत्नी कैसे खुश हो लेती है दूसरी को प्रेग्नेंट देखकर. ये कैसे बांट लेती है भाई अपने पति को भगवान जाने.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ghaziabad से Lucknow तक, 24 घंटे में 5 संगीन वारदात, UP Police पर हमला, Gangwar, Triple Murder | UP
Topics mentioned in this article