यूट्यूबर अरमान मलिक ने बिग बॉस की थप्पड़ कंट्रोवर्सी पर बना दिया गाना, वीडियो देख भड़के लोग

बिग बॉस के घर में भी अरमान मलिक कंट्रोवर्सी में फंसे दिखे. कृतिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए शो के दूसरे पार्टिसिपेंट विशाल पांडे संग अरमान भिड़ गए और उन्हें थप्पड़ भी जड़ दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्लैप कंट्रोवर्सी पर अरमान मलिक ने बना दिया गाना
नई दिल्ली:

एक साथ दो पत्नियों के साथ रहने के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के बाद और भी प्रसिद्धि मिली. अरमान ने अपनी दोनों पत्नी पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ शो में हिस्सा लिया था. जहां पहली पत्नी पायल शो के दूसरे हफ्ते में ही बिग बॉस के घर से बेघर हो गई वहीं दूसरी पत्नी कृतिका फिनाले तक शो का हिस्सा बनी रहीं. बिग बॉस के घर में भी अरमान मलिक कंट्रोवर्सी में फंसे दिखे. कृतिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए शो के दूसरे पार्टिसिपेंट विशाल पांडे संग अरमान भिड़ गए और उन्हें थप्पड़ भी जड़ दिया था. बिग बॉस घर की इस कंट्रोवर्सी की झलक अरमान मलिक ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग में दिखाई है.

अरमान मलिक का नया गाना
सना मकबूल के विजेता बनने के साथ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 खत्म हो चुका है. शो और यूट्यूब चैनल की तरह अरमान मलिक ने एक बार फिर अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक म्यूजिक एल्बम रिलीज किया है. इस एल्बम में अरमान के साथ पायल और कृतिका दोनों ही नजर आ रही हैं. पल्लो लटके सॉन्ग में विशाल संग अरमान की कंट्रोवर्सी और थप्पड़ कांड की झलक दिखाई दे रही है. अरमान ने शो के दौरान थप्पड़ कांड के कारण मिली चर्चा को एक बार भुनाने की कोशिश अपने लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम में किया है.
 

बिग बॉस कंट्रोवर्सी की झलक
बिग बॉस हाउस में हुए थप्पड़ कांड का रीक्रिएटेड वर्जन इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल बिग बॉस हाउस की झलक वाले वीडियो क्लिप में अरमान से पायल कहती है कि एक बात बताओ आपने उस लड़के को क्यों मारा? इसके जवाब में अरमान कहते हैं कि तू तो जानती है कि मैं अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता हूं. इसके ठीक बाद एक फ्लैशबैक दिखाया गया है, जिसमें दो लड़के साथ खड़े हैं जिनमें से एक कृतिका को लेकर विशाल की तरह कुछ बोलता है. अरमान पीछे से लड़के की बात सुन लेता है और उसे एक जोरदार थप्पड़ लगाता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ओटीटी के बाद अब सलमान खान के बिग बॉस में भी दिखेगी अरमान मलित की ये बीवी, पढ़ें पूरी खबर
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Digital Arrest के शिकंजे में ऐसे फंसते हैं लोग, नहीं काम आती कोई समझदारी