भाबीजी के Happu Singh ने 'अनीता भाभी' के साथ शेयर कीं फोटोज, बोले- आखिर मिल ही गई 'गोरी मेम'

हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके साथ शो 'भाभीजी घर पर हैं' के को-स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में योगेश, शो में अनीता भाभी का किरदार निभा चुकीं सौम्या टंडन के साथ पोज देते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
योगेश त्रिपाठी ने शेयर कीं फोटोज
नई दिल्ली:

सब टीवी पर आने वाले पॉपुलर शो 'भाभीजी घर पर हैं' में दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी अपने मजेदार कॉमिक स्टाइल और डायलॉग्स की वजह से कम समय में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं. सीरियल में कानपुरिया लहजे में बात करने वाले हप्पू के डायलॉग्स लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं. योगेश, सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. योगेश ने हाल ही में एक बर्थडे पार्टी की फोटोज शेयर कीं, जो खूब पसंद की जा रही हैं. 

योगेश त्रिपाठी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों में योगेश के साथ उनके शो 'भाभीजी घर पर हैं' के को-स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में योगेश, शो में अनीता भाभी का किरदार निभा चुकीं सौम्या टंडन के साथ पोज देते दिख रहे हैं. फोटो पोस्ट करते हुए योगेश ने लिखा है, 'अरे दादा, आखिर गोरी मेम मिल ही गई'. वहीं दूसरी तस्वीर में योगेश और सौम्या के साथ रोहिताश गौड़ भी नजर आ रहे हैं, जो शो में मनमोहन तिवारी के किरदार में नजर आते हैं. इन तस्वीरों पर योगेश के फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

Advertisement

योगेश त्रिपाठी को सब टीवी पर आने वाले शो एफआइआर में पहली बार देखा गया था. इसके बाद 'भाभी जी घर पर हैं' में उन्हें जगह मिली और इसी के साथ वे लोगों के दिलों में भी बस गए. उनका किरदार हप्पू सिंह बेहद पॉपुलर है. योगेश के कॉमिक टाइमिंग और अभिनय कौशल की खूब तारीफ होती है. शो में काफी देर से जुड़ने के बाद भी योगेश शो की पहचान बन गए हैं और अब फैंस उनके बिना इस सीरियल की कल्पना भी नहीं कर सकते.

Advertisement

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?