नायरा- कार्तिक की जान थे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लव-कुश, अब ट्विन्स की तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- ये तो...

शो में एक समय पर नायरा और कार्तिक की कहानी दिखाई गई थी. नायरा और कार्तिक की कहानी को बहुत पसंद किया गया था. इस शो में दो जुड़वा बच्चों नजर आए थे अब वो कैसे देखने लगे हैं आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये रिश्ता क्या कहलाता है के ट्विन्स का बदला लुक
नई दिल्ली:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twins: सीरियल ये रिश्ता का क्या कहलाता है कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता नजर आ रहा है. इस शो को शुरू हुए कई साल हो चुके हैं. शो में कई पीढ़ियां आ चुकी हैं और कई जा भी चुकी हैं. शो में एक समय पर नायरा और कार्तिक की कहानी दिखाई गई थी. नायरा और कार्तिक की कहानी को बहुत पसंद किया गया था. नायरा ने अपने किरदार से फैंस का दिल जीत लिया था. इस शो में उस समय कार्तिक के चाचा अखिलेश गोयनका दिखाए थे. उनके दो जुड़वा बच्चे थे लव-कुश. लव-कुश का किरदार शुभ और श्रेष्ठ ने निभाया था.

शो में शुभ और श्रेष्ठ ने लव-कुश का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था. इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली है. शो में लव कुश का किरदार निभाने वाले शुभ और श्रेष्ठ अब बड़े हो गए हैं.

Advertisement

शुभ और श्रेष्ठ पूरी तरह से बदल गए हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में स्कूल में इन भाइयों को कुछ अवॉर्ड मिला था जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फैंस भी इनकी फोटोज पर ढेर सारे कमेंट करते रहते हैं. शुभ और श्रेष्ठ अब एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं. साथ ही कई एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो शो में अभी अभिरा और अभिनव की कहानी चल रही है. ये कहानी अक्षरा और अभिमन्यु के बच्चों की है. जो आगे बढ़ रही है. शो में आए दिन कोई ना कोई टविस्ट आता रहता है जो फैंस को बहुत पसंद आता है. शो को अभी भी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?
Topics mentioned in this article