कौन हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'अभिरा', अक्षरा की बेटी बन देंगी फैंस के दिलों में दस्तक

YRKKH: टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही एक लीप आने वाला है और उसके बाद कई पुराने स्टार्स सीरियल को अलविदा कह देंगे और नए सितारे की एंट्री होगी. जिसमें समृद्धि शुक्ला का नाम जोरो-शोरों से छाया हुआ है. हम आपको बताते हैं कौन है समृद्धि शुक्ला.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
YRKKH: ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद दिखेंगी समृद्धि शुक्ला
नई दिल्ली:

YRKKH: टेलीविजन के सबसे फेमस शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में कई बार स्टोरी में लीप आ चुके हैं और इस शो ने कई छोटे सितारों को एक बड़ा मंच दिया है. चाहे हिना खान हों, शिवांगी जोशी हों और अब जल्दी इस शो में नजर आने वाली समृद्धि शुक्ला ही क्यों ना हों, जो इस सीरियल में अक्षरा की बेटी अभिरा  शर्मा का रोल निभाती नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि इस शो में लीप के बाद अक्षरा और अभिनव की बेटी अभिरा कहानी को आगे बढ़ाएंगी और यह रोल कोई और नहीं बल्कि समृद्धि शुक्ला करेंगी, लेकिन समृद्धि शुक्ला है कौन क्या करती हैं और कैसी दिखती हैं आइए हम आपको बताते हैं.

अक्षरा की बेटी बनेगी ये लड़की

इस वीडियो को जरा गौर से देखिए नोबिता की आवाज में डबिंग करती यह लड़की कोई और नहीं बल्कि समृद्धि शुक्ला ही हैं जो जल्द ही यह रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल में नजर आएंगी. कहा जा रहा है की अभिरा अपनी मां की तरह ही वकील बन जाती हैं और अपने काम को लेकर काफी जुनून नजर आएंगी. समृद्धि शुक्ला के अलावा एक्टर शहजादा धामी अभिरा के प्रेमी के रूप में शो में एंट्री करेंगे और यह कहानी अभिरा और उनके प्रेमी पर ही केंद्रित की जाएगी.

Advertisement

 समृद्धि शुक्ला का एक्टिंग करियर

समृद्धि शुक्ला के करियर की बात करें तो वो एक एक्ट्रेस होने के साथ ही वॉइस ओवर आर्टिस्ट है, उन्होंने डबिंग फील्ड से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. वो किसिंग बूथ 2 के हिंदी वर्जन को डब कर चुकी है और गुंजन सक्सेना के इंग्लिश वर्जन में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं. इसके अलावा समृद्धि शुक्ला ने कन्नड़ फिल्म ताजमहल 2 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है, उन्होंने इस फिल्म में देवराज कुमार के साथ में लीड रोल निभाया था. 2022 में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और कलर्स टीवी के शो सावी की सवारी में वह नजर आईं.

Advertisement

Advertisement

ये कलाकार कहेंगे शो को अलविदा 

समृद्धि शुक्ला की यह रिश्ता क्या कहलाता है में एंट्री होने के साथ ही कई बड़े चेहरे इस शो को अलविदा कह देंगे, जिसमें यह रिश्ता क्या कहलाता है के लीड कलाकार हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर भी शामिल है, जो शो को अलविदा कह देंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day
Topics mentioned in this article