18 साल के गबरू जवान हो गए हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के छोटू नक्ष, शिवांश कोटिया की तस्वीर देख अक्षरा भी रह जाएंगी हैरान

YRKKH: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और नैतिक के बच्चे का किरदार निभाने वाले क्यूट से नक्ष अब काफी हैंडसम और स्टाइलिश हो गए हैं, आइए हम आपको दिखाते हैं उनकी कुछ शानदार तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
YRKKH: ये रिश्ता क्या कहलाता है के छोटे नक्ष अब हो गए हैं गबरु जवान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है के छोटे नक्ष हो गए हैं बड़े
  • शिवांश कोटिया ने निभाया था छोटे नक्ष का किरदार
  • अक्षरा के बेटे नक्ष का निभाया था किरदार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस पर साल 2009 में आया शो यह रिश्ता क्या कहलाता है तो आपको याद होगा, इसके पहले पार्ट में अक्षरा और नैतिक की शादीशुदा जिंदगी को बखूबी दिखाया गया था. इसमें उनके बच्चे का किरदार निभाने वाले नक्ष उर्फ शिवांश कोटिया तो आपको याद होंगे, बचपन में क्यूट से दिखने वाले नक्ष इतने सालों में कितना बदल गए हैं और अब कैसे दिखने लगे हैं आइए हम आपको दिखाते हैं उनकी कुछ तस्वीरें.

साल 2012 से 2015 तक टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में नक्ष नैतिक सिंघानिया की भूमिका निभाने वाले शिवांश कोटिया अब इतने बड़े हो गए हैं और अपने टीनएज में काफी स्टाइलिश लगने लगे हैं.

नक्ष उर्फ शिवांश कोटिया बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ फुटबॉल भी बहुत अच्छा खेलते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह अपनी टीम के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर शिवांश खूब एक्टिव रहते है और उनके 65 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

इतना ही नहीं शिवांश कोटिया साल 2012 में फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में भी नजर आ चुके हैं, इस फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी के बेटे का किरदार निभाया था. इसके अलावा शिवांश कोटिया कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने डेटॉल, कैंडीमैन ट्रॉफी, हैवेल्स जैसे टीवी ऐड में भी काम किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: नदियों में उफ़ान...त्राहिमाम कर रहा इंसान! | Khabron Ki Khabar