'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में किस्मत ले आई एक बार फिर अक्षरा और अभिमन्यु को आमने-सामने, कहानी में आएगा यह नया मोड़

YRKKH: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया मोड़ आने वाला है. अक्षरा और अभिमन्यु एक दूसरे से टकराने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
YRKKH: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आएगा नया मोड़
नई दिल्ली:

ढेर सारे ड्रामा के साथ, स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने अपने दर्शकों को बांधे रखा है. इस शो में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़, अक्षरा और अभिमन्यु की प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के दर्शकों ने कई अलग-अलग इमोशंस और नैरेटिव ट्विस्ट देखे हैं. अक्षरा और अभिमन्यु इस शो का फोकस हैं, जिसमें पांच साल के लीप के बाद अभिनव के रूप में जय सोनी हैं, जहां वह अक्षरा के पति की भूमिका निभाते हैं.

हाल ही में टेलीकास्ट हुए सीरियल के प्रोमो में अभिमन्यु को पता चलता है कि अक्षरा ने अपने जीवन की नए सिरे से शुरुआत की है और लाइफ में मूव ऑन कर गई है, जिसमें लवर्स, अभिमन्यु और अक्षरा को पांच साल के सेपेरेशन के बाद फिर से दिखाया गया है. उनकी आंखें प्यार, निराशा, रियूनियन और सेपेरेशन सहित उनकी सभी भावनाओं को दर्शाती हैं. ऐसे में फैन्स अपनी पसंदीदा जोड़ी के लिए वोट कर रहे हैं और उनके रोमांस को फिर से जगा रहे हैं.

हाल ही के एपिसोड में ऐसे दिखाया गया था कि, अभिमन्यु अक्षरा से मिलने के बाद अपना आपा खो बैठे, अक्षरा को देख काबू में नहीं रख पाया. वहीं दूसरी तरफ अक्षरा ने भी अतीत के कई राज छिपा रखे हैं और वह अपनी चुप्पी नहीं तोड़ना चाहती. तो अब आगे ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा, क्या अक्षर खोलेगी अतीत के राज? या अभिमन्यु और अक्षरा का रिश्ता आगे या क्या मोड़ लेने वाला है?

Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar पर सदन में घमासान, कौन कर रहा अपमान? | News Headquarter