Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कैरव और अनिशा की शादी के बीच 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में आएगा यह नया मोड़

YRKKH: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है फिलहाल काफी दिलचस्प ड्रामे पर से परदा उठने के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में आएगा यह नया ट्विस्ट
नई दिल्ली:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है फिलहाल काफी दिलचस्प ड्रामे पर से परदा उठने के लिए तैयार है. जैसा कि हम जानते है सीरियल में डॉक्टर कुणाल खेरा की एंट्री होने वाली है. हमने देखा था कि कैसे अक्षरा ने प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ कुणाल खेरा का पता लगाने में अपनी जी जान लगा दी थी, क्योंकि अभिमन्यु के हाथ की चोट को केवल डॉक्टर कुणाल ही ठीक कर सकते हैं. इन सबके बीच में डॉ कुणाल की एंट्री को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है.

सीरियल के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि, बिरला परिवार और गोयनका परिवार कैरव और अनीशा की भव्य शादी की तैयारियों में व्यस्त होंगे. शादी की एक रस्म के दौरान सीरियल में डॉक्टर कुणाल का प्रवेश होगा. वह अपने पेशेंट अभिमन्यु से मिलने में रुचि लेते नजर आएंगे. यह खबर सुनकर अक्षरा बेहद खुश हो जाएगी. अभिमन्यु भी इस खबर से प्रसन्न नजर आएंगे.

यह रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़, करिश्मा सावंत, मयंक अरोड़ा, शरण आनंदनी, पारस प्रियदर्शन, अमी त्रिवेदी, विनय जैन, आशीष नय्यर, प्रगति मेहरा और नीरज गोस्वामी प्रमुख कलाकार हैं.
 

VIDEO: स्‍वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर

Featured Video Of The Day
डॉनल्ड ट्रंप की Car The Beast की क्या है खासियत, यहां देखें