'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी पीढ़ी का होगा आगाज, 20 साल के लीप के बाद ये एक्टर्स लेंगे एंट्री! क्या फैंस करेंगे पसंद

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में चौथी जनरेशन का नया चेहरा कौन होगा वो कंफर्म हो गया है. इस शो में बहुत जल्द एक यंग गुड लुकिंग और पॉपुलर स्टार नजर आएगा. ये स्टार कोई और नहीं शहजादा धामी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में एंट्री लेगा ये एक्टर
नई दिल्ली:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी के पॉपुलर शो में से एक शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं. खबरे हैं कि इस शो में हर्षद चोपड़ा औपर प्रणाली राठौड़ का ट्रेक खत्म होने वाला है. बहुत जल्द इनके हिस्से की शूटिंग पूरी होगी और फिर शो में आएगा बीस साल का लीप. यानी कि चौथी जनरेशनल लेकर ये शो आगे बढ़ेगा. चौथी जनरेशन का नया चेहरा कौन होगा वो कंफर्म हो गया है. इस शो में बहुत जल्द एक यंग गुड लुकिंग और पॉपुलर स्टार नजर आएंगे. ये स्टार कोई और नहीं शहजादा धामी समृद्धि शुक्ला हैं.

शो में आएगा लीप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रिश्ता क्या कहलाता है शो बीस साल का लीप लेने वाला है. इस लीप के बाद शो में कई नए चेहरे नजर आएंगे. जिसमें नया चेहरा शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला का होगा. टेलीचक्कर ने इस खबर को कंफर्म भी किया है. शो में अब तक हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ हैं जो अभिमन्यु और अक्षरा बने नजर आते रहे हैं. अब उनका रोल खत्म होने का वक्त आ चुका है. शो में ट्विस्ट आएगा अक्षरा की डिलिवरी के साथ. जो शो में मां बनने वाली हैं. खबर है कि 10 नवंबर तक दोनों का ट्रैगक खत्म हो जाएगा और बीस साल आगे बढ़ कर नई पीढ़ी दिखाई देगी.

Advertisement

इन शोज में आ चुके हैं नजर

शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला का नाम कंफर्म होने से पहले शो में दूसरे चेहरे लेने की खबर आती रहीं. इससे पहले फहमान खान, शहीर शेख, रणदीप राय जैसे एक्टर्स के नाम सामने आते रहे लेकिन नाम फाइनल हुआ शहजादा धामी का.

Advertisement

शहजादा धामी इससे पहले शुभ शगुन में नजर आ चुके हैं. उससे पहले उन्होंने ये जादू है जिन्न का में भी काम किया है. सोशल मीडिया पर खुद को एक्टर के साथ साथ शायर बताने वाले शहजादा धामी के 288K फोलोअर्स हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parliament: 'मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे': कैसे हुई धक्का-मुक्की Rahul Gandhi ने खुद बताया