अनुपमा को पछाड़ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने हासिल किया ये स्पॉट तो टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट में नहीं GHKKPM का नामो निशान

इस हफ्ते की वीकली टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट फैंस को हैरान करने वाली है, जिसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम हैं किसी के प्यार में और अनुपमा की पोजीशन लोगों को ध्यान खींचेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देखें टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट में इस हफ्ते कौन रहा आगे
नई दिल्ली:

टीवी शोज की दुनिया में हर हफ्ते उठा पटक देखने को मिलती है. जहां कई सीरियल टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट से बाहर हो जाते हैं तो वहीं नए शो दर्शकों का दिल जीत कर टॉप 10 में एंट्री कर लेते हैं. इसी बीच सीरियल अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें शाह हाउस का बंटवारा और अनुपमा की जिंदगी में आया भूचाल लोगों को पसंद आ रहा है तो वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिनव की मौत ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. इसी बीच इस हफ्ते की टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट ने अपना फैसला बता दिया है. 

ऑरमैक्स द्वारा हर हफ्ते जारी की जाने वाली लिस्ट में इस हफ्ते टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट में एक बार फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए पहले नंबर की पोजीशन अपने नाम रखी है. जबकि अनुपमा ढीली पड़ती हुई दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई है. जबकि ये रिश्ता क्या कहलाता है. चौथे नंबर से उछल कर सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. 

Advertisement

इसके अलावा चौथे नंबर पर खतरों के खिलाड़ी, पांचवे नंबर पर इंडियाज गॉट टेलेंट, छठे नंबर पर ये हैं चाहतें, सातवें नंबर पर कुंडली भाग्य, आठवें नंबर पर भाग्य लक्ष्मी, नौंवे नंबर पर तेरी मेरी दूरियां, दंसवे नंबर पर कुमकुम भाग्य है. जबकि गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गया है. 5 से 11 अगस्त की इस लिस्ट को देख कई फैंस को झटका लगेगा तो वहीं कई निराश और कई खुश भी होने वाले हैं. 

Advertisement

  

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor की कामयाबी पर तिरंगा यात्रा का विपक्ष भी क्यों समर्थन कर रहा? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article