'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहेना सिंह बनेंगी दूसरी बार मां, बेबी बंप के साथ यूं किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोहेना कुमारी ने दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस मोहेना सिंह बनेंगी दूसरी बार मां
नई दिल्ली:

स्टार प्लस और टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोहेना कुमारी दूसरी बार मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए एक्ट्रेस ने एक प्यारा डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें  उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. वहीं फैंस पोस्ट पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं और रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. हाल ही में इंस्ट्ग्राम पोस्ट में एक वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, मैं अपनी पिछली प्रेग्नेंसी के दौरान इस ट्रैक को सुनती थी, जब मैं अयांश के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी, उम्मीद कर रही थी कि यह सब उतना ही आनंददायक होगा जितना कि गाने का वादा है. अपने पहले बच्चे के जन्म का अनुभव करने के बाद ये शब्द मेरे लिए और अधिक समझ में आने लगे. अयांश ने हमारे जीवन में आकर हमारे जीवन को सुंदर और समृद्ध बनाया है. मैं इन शब्दों को गतिविधि के माध्यम से जीवंत बनाना चाहती थी क्योंकि मैं खुशी के नए बंडल के आगमन की प्रतीक्षा कर रही हूं. 

इस पोस्ट में शेयर किए गए क्लिप में एक्ट्रेस जब वी मेट के गाने आओगे जब तुम गाने पर एक्ट्रेस को खूबसूरती से डांस करते हुए देखा जा सकता है. गौरतलब है कि मोहेना सिंह और उनके पति सुयश रावत ने साल 2022 में बेटे अयांश का स्वागत किया था. 

बता दें, मोहेना कुमारी ने डांस इंडिया डांस से चर्चा में आईं, जिसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है में उन्होंने कीर्ति के रोल से पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके बाद उन्होंने शादी की और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि सोशल मीडिया और व्लॉग के जरिए वह फैंस से जुड़ी हुई हैं और अपडेट शेयर कर रही हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi: चाय बेचने से देश बनाने का Narendra Modi का सफर | BJP Government | Ravi Kishan