22 साल के गबरु जवान हो गए हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के 'लव और कुश', Pics देख कहेंगे- ये तो मोहसिन खान से भी.... 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actors Apoorva Jyotir and Anmol Jyotir Latest Pics: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में लव कुश का किरदार निभाने वाले अपूर्वा और अनमोल ज्योतिर का बदल गया है लुक.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लव कुश की लेटेस्ट तस्वीरें कर देंगी हैरान
नई दिल्ली:

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actors Apoorva Jyotir and Anmol Jyotir Latest Pics: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल बीते 14 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. जहां शो में तीन पीढ़ियां बदल चुकी हैं तो वहीं लेटेस्ट ट्रैक में चौथी पीढ़ी अबीरा और अरमान दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. हालांकि फैंस पुराने किरदारों को अभी तक नहीं भूले हैं. जी हां आज हम आपको ये रिश्ता क्या कहलाता है में गोयंका फैमिली के जुड़वां किड्स लव और कुश का किरदार निभाने वाले एक्टर अपूर्वा ज्योतिर और अनमोल ज्योतिर की लेटेस्ट तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर आप कहेंगे कि यह तो मोहसिन खान से भी ज्यादा हैंडसम हो गए हैं. 

अपूर्वा ज्योतिर और अनमोल ज्योतिर ने कार्तिक के चाचा अखिलेश गोयनका के जुड़वा बच्चों का किरदार निभाते हुए नजर आए थे. उस वक्त वह 18 साल के थे. लेकिन अब वह 22 साल के गबरु जवान हो गए हैं. 

Advertisement

अपूर्वा ज्योतिर और अनमोल ज्योतिर की मुलाकात अक्सर ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर्स से होती रहती है, जिसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वहीं फैंस भी प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटते. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों अबीरा और अरमान की कहानी दिखाई जा रही है, जो कि प्यार और दोस्ती की कशमकश में फंसे हैं. हालांकि फैंस के लिए यह स्टोरी एंटरटेनमेंट का कारण बन रही है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: Kangpokpi में Kuki Protestors-Military के बीच झड़प, 1 की मौत, 25 घायल | BREAKING
Topics mentioned in this article