दो साल के हुए ये रिश्ता फेम एक्ट्रेस पंखुडी अवस्थी और गौतम रोडे  के ट्विन्स, देखें बर्थडे पार्टी की तस्वीरें

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े ने अपने जुड़वा बच्चों का जन्मदिन मनाया, जिसकी तस्वीरें कपल ने फैंस के साथ शेयर की हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pankhuri Awasthy  and Gautam Rode twins: गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी ने मनाया ट्विन्स का 2nd बर्थडे
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे के जाने माने स्टार 'गौतम रोडे' और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी के जुड़वा बच्चे, राध्या और रदित्या दो साल के हो गए हैं. इस मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और नन्हे मुन्नों को अपनी जान बताया. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों के जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं. क्लिप में एक्टर जमीन पर बैठे हुए हैं, वहीं बच्चे उनके चारों ओर डांस करते नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "मेरी दोनों जान अब 2 साल के हो गए हैं, मम्मा और डैडू आपसे बहुत प्यार करते हैं."

इससे पहले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह अपने दोनों बच्चों के कंधे पर बैठाकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, मेरी प्यारी जान. गौतम ने साल 2018 में अलवर में अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी से शादी की थी. जुलाई 2023 में पंखुड़ी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. बेटी का नाम राध्या और बेटे का नाम रदित्या रखा गया.

Advertisement

गौतम के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें 'बा बहू 'और 'बेबी', 'लकी', 'सरस्वतीचंद्र', 'सूर्यपुत्र कर्ण', और 'काल भैरव रहस्य 2' में शानदार भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. अभिनेता ने भारतीय टेलीविजन पर 'जहां प्यार मिले' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 'रिश्ते', 'अपना-अपना स्टाइल', और 'थ्रिलर एट 10' जैसे टीवी शो में एपिसोडिक भूमिकाएं भी निभाई हैं. अभिनेता ने संजय दत्त, सुनील शेट्टी, और प्रीति झंगियानी के साथ फिल्म 'अनर्थ' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह साल 2005 में फिल्म 'यू बॉम्सी एंड मी' में सोनल सहगल और विवेक मदान के साथ दिखाई दिए.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: Chandrashekhar Azad ने India-Pakistan Ceasefire पर सरकार से पूछे सवाल