टीवी की दुनिया से दूर अब कुछ ऐसी दिखती हैं 'ये हैं मोहब्बते' की ‘मिहिका’, 10 साल बाद तस्वीरें देख इशिता भी हो जाएंगी हैरान

ये हैं मोहब्बतें की मिहिका यानि मिहिका वर्मा ने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब जीतने के साथ ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. और हर नई पेशकश के साथ अपने फैन्स को सरप्राइज किया लेकिन अब कई सालों से मिहिका वर्मा पर्दे से दूर हैं.

Advertisement
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

ये है मोहब्बतें की मिहिका याद हैं आपको. घुंघराले से बाल, छरहरी सी काया और कॉन्फिडेंट एक्टिंग. पर्दे पर यही तो पहचान रही है मिहिका वर्मा की. मिहिका वर्मा ने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब जीतने के साथ ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. और हर नई पेशकश के साथ अपने फैंस को सरप्राइज किया लेकिन अब कई सालों से मिहिका वर्मा पर्दे से दूर हैं. सात साल में मिहिका वर्मा ने अपनी उम्र पर फुल कंट्रोल रखा है. वो आज भी पहले की ही तरह छरहरी, कॉन्फिडेंट और खूबसूरत नजर आती हैं. मिहिका वर्मा ने साल 2004 में खूबसूरती का ताज जीता था.

मिस इंडिया इंटरनेशनल का टाइटल जीतने के बाद उन्होंने मिस इंटरनेशनल 2004 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया.

Advertisement

मिहिका वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत विरुद्ध नाम के शो से की. अपने डेब्यू सी ही उन्होंने दर्शकों को काफी ज्यादा इंप्रेस किया.

Advertisement
Advertisement

मिहिका वर्मा को असल पहचान मिली सीरियल ये है मोहब्बतें से. इस शो में उनका स्क्रीन नेम भी मिहिका ही था. लेकिन सरनेम अलग था. इस शो में वो मिहिका अशोक खन्ना, मिहिका अय्यर और मिहिका भल्ला के नाम से नजर आईं.

Advertisement

ये भी इत्तेफाक ही है कि जिस शो ने उन्हें खास पहचान दी यानी कि ये हैं मोहब्बतें, वही शो उनका अब तक आखिरी शो रहा है. इसके बाद मिहिका वर्मा किसी और शो में दिखाई नहीं दीं.

मिहिका वर्मा ने साल 2016 के अप्रैल माह में यूएस में बेस्ड बिजनेस मैन आनंद कपाई से शादी की. उनकी शादी का फंक्शन दिल्ली में हुआ.

दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है, जिसका नाम है इजान कपाई, जिसके साथ मिहिका वर्मा अक्सर अपने पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उनका बेटा इजान कपाई भी उन्हीं की तरह स्मार्ट है. बेटे के अलावा मिहिका वर्मा अक्सर अपनी हैप्पी फैमिली की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदात, राजधानी में कानून व्यवस्था का कैसे सुधरेगा हाल?