टीवी की दुनिया से दूर अब कुछ ऐसी दिखती हैं 'ये हैं मोहब्बते' की ‘मिहिका’, 10 साल बाद तस्वीरें देख इशिता भी हो जाएंगी हैरान

ये हैं मोहब्बतें की मिहिका यानि मिहिका वर्मा ने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब जीतने के साथ ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. और हर नई पेशकश के साथ अपने फैन्स को सरप्राइज किया लेकिन अब कई सालों से मिहिका वर्मा पर्दे से दूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ये है मोहब्बतें की मिहिका वर्मा का बदला लुक
नई दिल्ली:

ये है मोहब्बतें की मिहिका याद हैं आपको. घुंघराले से बाल, छरहरी सी काया और कॉन्फिडेंट एक्टिंग. पर्दे पर यही तो पहचान रही है मिहिका वर्मा की. मिहिका वर्मा ने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब जीतने के साथ ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा. और हर नई पेशकश के साथ अपने फैंस को सरप्राइज किया लेकिन अब कई सालों से मिहिका वर्मा पर्दे से दूर हैं. सात साल में मिहिका वर्मा ने अपनी उम्र पर फुल कंट्रोल रखा है. वो आज भी पहले की ही तरह छरहरी, कॉन्फिडेंट और खूबसूरत नजर आती हैं. मिहिका वर्मा ने साल 2004 में खूबसूरती का ताज जीता था.

मिहिका वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत विरुद्ध नाम के शो से की. अपने डेब्यू सी ही उन्होंने दर्शकों को काफी ज्यादा इंप्रेस किया.

ये भी इत्तेफाक ही है कि जिस शो ने उन्हें खास पहचान दी यानी कि ये हैं मोहब्बतें, वही शो उनका अब तक आखिरी शो रहा है. इसके बाद मिहिका वर्मा किसी और शो में दिखाई नहीं दीं.

Advertisement

दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है, जिसका नाम है इजान कपाई, जिसके साथ मिहिका वर्मा अक्सर अपने पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उनका बेटा इजान कपाई भी उन्हीं की तरह स्मार्ट है. बेटे के अलावा मिहिका वर्मा अक्सर अपनी हैप्पी फैमिली की फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Press Conference: Vote Chori पर नेता विपक्ष ने Election Commission पर लगाए नए आरोप