छोटे और बड़े पर्दे पर बतौर चाइल्ड स्टार काम करने वाले बच्चे कब बड़े होते जा रहे हैं, पता ही नहीं चल रहा. इस कड़ी में फिल्म 'कोई मिल गया' में बतौर चाइल्ड स्टार काम कर चुकीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी को ही देख लीजिए. इस फिल्म के तीन साल बाद वह बतौर एक्ट्रेस हिमेश रेशमिया के अपोजिट नजर आई थी और लोग चौंक उठे थे कि क्या यह वही लड़की है, जिसे उन्होंने ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म कोई मिल गया में देखा था. ऐसा ही कुछ हुआ है टीवी की क्यूट रूही के साथ. टीवी के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें में रूही का रोल प्ले कर चुकीं रुहानिका धवन ने प्ले किया था, जो अब बड़ी हो चुकी हैं.
देखें कितनी बड़ी हो गईं क्यूट रूही
ये है मोहब्बतें में रूही ने रमन भल्ला और इशिता अय्यर की बेटी रूही का रोल प्ले किया था. यह एक रोमांटिक टीवी शो है, जिसमें करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी ने लीड कपल का रोल किया था. अब रूही 18 साल की हो चुकी हैं और खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. साल 2014 में उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवार्ड मिला था. रुहानिका इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं, जहां उन्हें 2.5 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. रूह सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. गौरतलब है कि रुहानिका के पेरेंट्स पर बेटी से कम उम्र में काम करवाने पर बाल मजदूरी का भी केस चल चुका है.
यूजर्स बोले इतनी बड़ी हो गई
अब जब रूही बालिग हो गई हैं तो उनके फैंस उन्हें देख चौंक उठे हैं. रूही को नए लुक में देख उनके फैंस कमेंट्स पोस्ट कर रहे है. एक ने लिखा है, यह इतनी जल्दी बड़ी कैसे हो गई'. दूसरा लिखता है, रूही छोटेपन में ज्यादा क्यूट थी. तीसरे ने लिखा है, रूही अब कब फिल्मों में नजर आएंगी? चौथा लिखता है, अब बहुत जल्द यह भी हीरोइन बन जाएंगी. कई फैंस ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं. कईयों का रूही की सादगी ने दिल जीता है. बता दें, रूही ने ये है मोहब्बतें के अलावा ये हैं चाहतें, पल-पल बड़े हैं ये मोहब्बतें, माई साई और सनी देओल स्टारर फिल्म घायल वंस अगेन में भी काम किया है. बड़ी होकर हो सकता है रूही सिनेमा में बतौर हीरोइन डेब्यू करें. टीवी पर उनकी अच्छी खासी फैन फोलॉइंग है और बड़े पर्दे पर उन्हें देख कर उनके फैंस काफी खुश होंगे.