'ये है मोहब्बतें' की 'छोटी रूही' रुहानिका धवन ने खरीदा आलीशान घर, महज 15 साल की उम्र में किया सपना पूरा

'ये है मोहब्बतें' की 'छोटी रूही' रुहानिका धवन ने अपना खुद का घर खरीद लिया है. 15 साल की एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने घर की झलक भी दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक्ट्रेस रुहानिका धवन ने अपने घर की फोटो की शेयर
नई दिल्ली:

छोटी उम्र में सपने पूरे करना बहुत बड़ी बात है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ये है मोहब्बतें की रुही ने. दरअसल, एक्ट्रेस रुहानिका धवन ने हाल ही में महज 15 साल की उम्र में अपना खुद का घर खरीद लिया है. वहीं एक्ट्रेस ने यह खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस कामयाबी के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है, जिस पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं और रुहानिका की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

छोटी उम्र में सपने किए पूरे

सीरियल ये है मोहब्बतें की छोटी रूही यानी रुहानिका धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है, जिसे सुनकर फैंस और सेलेब्स बेहद खुश हैं. दरअसल, रुहानिका ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह चाबी के साथ पोज देती दिख रही हैं. वहीं इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए घर खरीदने से लेकर फैंस को शुक्रिया कहा है. रुहानिका ने पोस्ट में बताया है कि उनकी मां ने उनकी कमाई को सेव किया और इस कारण वह आज घर खरीद पाई हैं.    

घर की फोटो की शेयर

रुहानिका ने अपने एक ही पोस्ट में घर के अलग-अलग हिस्से की झलक भी फैंस को दिखाई है. वहीं ये पोस्ट देखने के बाद सेलेब्स और फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

एक्ट्रेस आशा नेगी ने इस कमेंट पर जहां हार्ट इमोजी शेयर की तो वहीं अनुपमा की राखी दवे यानी तसनीम नेरुरकर ने लिखा, बधाई हो स्वीटहार्ट, मुझे तुम पर गर्व है. शुभकामनाएं अभी और हमेशा. इसके अलावा फैंस ने भी एक्ट्रेस का सपने पूरा होने पर बधाई दी है और उनकी हमेशा तरक्की की कामना की है.

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना