घर की शादी एंजॉय कर रहीं ये हैं मोहब्बतें की इशिता, दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें तो फैंस ने दिया रिएक्शन

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैमिली के साथ वेडिंग एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
divyanka tripathi दिव्यांका त्रिपाठी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की सफल और खूबसूरत अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी घर की शादी एंजॉय कर रही हैं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शादी के घर की झलक दिखाई और बताया कि उन्हें बहुत मजा आ रहा है. इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मिलना मिलाना, साथ तैयारियां करना, साथ खाना, घर की शादी मतलब हर पल आनंददायक.” शेयर की गई तस्वीरों में से एक में वह अपने परिवार के साथ पोज देती तो दूसरी में अपने पति विवेक दहिया के साथ खड़ी नजर आईं.

एक वीडियो में दिव्यांका शादी में दिए जाने वाले तोहफों की लिस्ट बनाती दिख रही हैं, जिसमें उनके साथ फैमिली के अन्य लोग दिखाई दिए. दूसरी वीडियो में विवेक हॉर्स राइडिंग के लिए तैयार दिखे. दिव्यांका त्रिपाठी की गिनती उन सितारों में की जाती है, जो कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपने पोस्ट साझा करते रहते हैं. हाल ही में पति विवेक के साथ अबूधाबी पहुंची अभिनेत्री ने वेकेशन की झलक दिखाई थी. वहां दिव्यांका एआर रहमान के कॉन्सर्ट में भी शामिल हुई थीं.

इंस्टाग्राम पर छु‌ट्टियों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर ‘ये है मोहब्बतें' फेम अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, "अबू धाबी में हमें बहुत कुछ मिला, यहां पर हमें आनंद के साथ रोमांच और सहजता सब कुछ मिला. हम जल्द ही और भी बहुत सी चीजों के साथ वापस आएंगे."

शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका और विवेक एक-दूजे के साथ समंदर किनारे खड़े होकर पोज देते नजर आए. एक वीडियो में दिव्यांका और विवेक बोट राइड करते नजर आए थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने शुरुआत रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' में भाग लेने के साथ किया था. इसके बाद दिव्यांका ने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में काम किया था. अभिनेत्री 'खाना खजाना', 'नचले वे विद सरोज खान', 'जोर का झटका: टोटल वाइपआउट', 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए 8' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो में भी भाग ले चुकी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs PM Modi: Pakistan पर Operation Sindoor को लेकर Rahul और PM Modi का वार-पलटवार