Bigg Boss 18 Eviction This Week: एक नहीं इस हफ्ते होंगे 3 इविक्शन, दिग्विजय राठी के बाद दो और कंटेस्टेंट हुए बाहर

Bigg Boss 18 Triple Eviction This Week: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि तीन इविक्शन होते हुए नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yamini Malhotra Edin Rose Evicted In Bigg Boss 18 यामिनी मल्होत्रा और ईडन रोज हुए इविक्ट
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Triple Eviction This Week: बिग बॉस 18 का फिनाले जैसे जैसे करीब आ रहा है. मेकर्स कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर का रास्ता दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के वोट के आधार पर दिग्विजय राठी इविक्ट हो गए तो वहीं अब नया अपडेट सामने आया है कि दो और कंटेस्टेंट का शो से पत्ता कट गया है. इसके चलते घर से इस हफ्ते ट्रिपल इविक्शन देखने को मिलने वाला है. हालांकि इविक्ट होने वाले दोनों सदस्यों के आउट होने के फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं. जबकि दिग्विजय राठी के इविक्शन को अनफेयर बताते हुए इंटरनेट यूजर्स नजर आ रहे हैं.  

ग्लैमवर्ल्ड टॉक्स के एक्स पेज पर ब्रेकिंग दी गई है कि यामिनी मल्होत्रा और ईडन पब्लिक द्वारा कम वोट मिलने के कारण घर से बेघर हो गए हैं. इस न्यूज के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छी खबर है. दोनों बिग बॉस के इतिहास में सबसे यूजलेस कंटेस्टेंट थे. अगर यह खबर सच है तो यह अच्छी खबर है. दूसरे यूजर ने लिखा, टॉप 10 रह गए अब खबर में अगले हफ्ते भी डबल इविक्शन होगा. 

Advertisement

बता दें कि दिग्विजय राठी, ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा ने बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी. वहीं उनके अलावा अदिति मिस्त्री जो पहले ही शो से आउट हो चुकी हैं. वहीं कशिश कपूर अभी भी शो का हिस्सा हैं. हालांकि फैंस का कहना है कि अगले हफ्ते सारा आरफीन खान और कशिश का डबल इविक्शन होगा, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Bhopal लोकायुक्त की छापेमारी में 245 Kg Silver, 8 करोड़ Cash बरामद