नागिन और सुहागन चुड़ैल के होते हुए ओटीटी पर आएगी यक्षिणी, शिकार होंगे पुरुष, लोग बोले- इंतजार रहेगा... 

डिजनी प्लस हॉटस्टार पर साउथ की नई वेबसीरीज यक्षिणी आने वाली है, जिसका पहला पोस्टर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यक्षिणी से हो जाएं पुरुष सावधान
नई दिल्ली:

टीवी पर इन दिनों सुपरनेचुरल शोज की भरमार है. वहीं इस लिस्ट में नागिन के बाद सुहागन चुड़ैल का नाम शामिल है. लेकिन अब ओटीटी पर भी सुपरनेचुरल वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है. दरअसल, डिजनी प्लस हॉटस्टार ने तेलुगू वेब सीरीज यक्षिणी का पहला पोस्टर शेयर कर दिया है, जिसे देखकर फैंस भी इस अपकमिंग सीरीज का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं ट्रेलर रिलीज करने की बात कहते दिख रहे हैं. 

रिलीज किए गए पोस्टर में तमिल एक्ट्रेस वेदिका लीड रोल में अनदेखे अवतार में नजर आ रही हैं. बाहुबली फेम शोभू यारलगड़ा और प्रसाद देवीनेनी इस सीरीज को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं लक्ष्मी मंचू अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि उनका किरदार नेगेटिव होने सकता है. इसी के चलते फैंस उन्हें काफी समय बाद स्क्रीन पर देखने के बाद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस सीरीज को तेजा मारिनी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है. 

Advertisement

यक्षिणी की बात करें तो इस सीरीज पर बड़े स्केल पर काम किया जा रहा है. और पता चला है कि इसमें वीएफएक्स का काम होने वाला है, जिसके लिए हैदराबाद की पॉपुलर वीएफएक्स कंपनी चुनी गई है. वहीं इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है. इसके चलते फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.  

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National News: Pahalgam Terror Attack | PM Modi | Bihar Elections | Terrorists | Sahara Group