जब केन ने उतार दिया था मुखौटा, WWE के रिंग में मच गया था हाहाकार- देखें Video

डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार केन ने 18 साल पहले आज ही के दिन अपना मुखौटा उतार दिया था. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
Read Time: 14 mins
केन के इस वीडियो को डब्ल्यूडब्ल्यूई ने शेयर किया है
नई दिल्ली:

डब्ल्यूडब्ल्यूई को दुनिया के सबसे खतरनाक खेलों में शुमार किया जाता है. इस खेल से संबंधित रेसलर मैच जीतने के लिए किसी भी हद को पार कर देते हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार केन के साथ भी ऐसा ही है. केन जब भी रिंग में उतरते विरोधी रेसलर के पसीने छूट जाते. उन्होंने अपने करियर में बड़े-बड़े रेसलर्स जैसे अंडरटेकर, बटिस्टा, जॉन सीना को मात दी है. केन रिंग में ब्लैक और रेड कलर के पोशाक में फाइट करने आते थे और चेहरे पर मुखौटा लगाना उनकी पहचान थी. लेकिन एक समय ऐसा आया जब केन ने रिंग में पहली बार अपना मुखौटा उतारा और उस दिन हाहाकार मच गया.

Advertisement

केन ने रिंग में अपना मुखौटा आरवीडी यानी रॉब वैन डैम के साथ फाइट करते समय उतारा था. उस दिन केन काफी गुस्से में नजर आए थे. डब्ल्यूडब्ल्यूई ने आज उस ऐताहासिक दिन को याद कर केन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है: आज से 18 साल पहले, केन बेनकाब हुए थे और डब्ल्यूडब्ल्यूई फिर कभी पहले जैसा नहीं रहा." केन के इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement

केन ने जिस दिन अपने चेहरे से मुखौटा हटाया उसके बाद वो हमेशा अपने रियल फेस के साथ ही रिंग में उतरे. केन की फाइट शैली बिल्कल उनके कजिन भाई अंडरटेकर जैसी ही थी. वो लंबाई में उनसे थोड़े लंबे थे. कई बार उन्होंने अंडरटेकर के साथ टैग टीम बनाकर विरोधी रेसलर्स से फाइट लड़ी. लेकिन कभी-कभार दोनों भाई ही आपस में लड़ पड़ते थे. केन ने एक फाइट के दौरान अंडरटेकर को मात दी और उसके बाद उन्हें ताबूत में बंद कर दिया था. बता दें कि केन का असली नाम ग्लैन जैकब है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli Announces Retirement: T20 World Cup जीतने के बाद कोहली ने T20 Cricket से संन्यास लिया