डब्ल्यूडब्ल्यूई के इतिहास में नहीं देखा होगा कुछ ऐसा, लेडी रेस्लर ने प्रतिद्वंद्वी की पीठ पर चांटे मार-मारकर बना दिए खतरनाक निशान

डब्ल्यूडब्ल्यूई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो लेडी रेस्लर जमकर मुकाबला कर रही हैं. लेकिन जिस तरह रिया प्रतिद्वंद्वी के थप्पड़ मार रही है वह हैरतअंगेज है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
डब्ल्यूडब्ल्यूई का जबरदस्त वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

डब्ल्यूडब्ल्यूई में जब आपस में सुपरस्टार रेस्लर टकराते हैं तो गजब का माहौल बनता है. ऐसा माहौल जिसमें ऑडियंस जोश में नजर आते हैं और रेस्लर अपने दांव आजमाते हैं. कई बार तो रेस्लिंग के रिंग में कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो हैरान कर जाता है. डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ऑफिसल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दो लेडी रेस्लर को आपस में उलझते हुए देखा जा सकता है. यहां हम बात कर रहे हैं रिया रिप्ली की. वो डब्ल्यूडब्ल्यूई की ऐसी रेस्लर हैं जो कई मौकों पर तो पुरुष रेस्लर्स पर भी भारी पड़ती हैं और उन्हें चुटकियों में धूस चटा देती हैं.

डब्ल्यूडब्ल्यूई रेस्लर रिया रिप्ली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें रिंग में अपने दांव लगाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इसके साथ ही एक वीडियो में वह प्रतिद्वंद्वी रेस्लर की पीठ पर जमकर थप्पड़ बरसा रही हैं. मजेदार यह कि वह इतने जोर से थप्पड़ मार रही हैं कि उस रेस्लर की पीठ पर रियी के हाथ के निशान छप जा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स के बहुत ही जोरदार रिएक्शंस इसे लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

रिया रिप्ली डब्ल्यूडब्ल्यूई की सुपरस्टार रेस्लर हैं. रिया का असली नाम डेमी बेनेट है. 26 साल की रिया ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से हैं. रिया डब्ल्यूडब्ल्यूई के रॉम में नजर आती हैं और वह अपनी जानदार रेस्लिंग के दम पर काफी नाम कमा चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Pakistan के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक
Topics mentioned in this article