'वो रहने वाली महलों की' की रानी का 20 साल बाद बदला लुक, रीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो देख फैंस कहेंगे- सादगी पहले जैसी

वो रहने वाली महलों की सीरियल में प्यारी सी रानी तो आपको याद होगी. इस किरदार को जीवंत करने वाली रीना कपूर पिछले कुछ सालों में काफी बदल गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वो रहने वाली महलों की फेम रीना कपूर अब कितना बदल गई है
नई दिल्ली:

सहारा वन चैनल पर 2005 में आना वाला टीवी शो वो रहने वाली तो आपने देखा ही होगा. आपको बता दें कि ये सीरियल इतना पॉपुलर हुआ था कि इसके 1300 एपिसोड चले थे. करीब छह सालों तक चलने वाले इस सीरियल में खूबसूरत और मासूम रानी गोयल ने सबका मन मोह लिया था. टीवी एक्ट्रेस रीना कपूर ने इस रोल को निभाया था. तब से अब तक कई साल बीत चुके हैं लेकिन रीना कपूर अभी भी उतनी ही प्यारी औऱ फिट नजर आती हैं.

रानी गोयल बनकर दिलों में बस गई थी रीना कपूर

रीना कपूर ने इस सीरियल में ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो अमीर होने के बावजूद एक गरीब लड़के से प्यार करके शादी करती है और फिर मिडिल क्लास लाइफ जीती है. इसके बाद उसके पति की मौत हो जाती है और उसकी जिंदगी में पति का हमशक्ल एक अमीर लड़का आ जाता है.

रीना कपूर ने इस सीरियल में रानी गोयल के किरदार में चार चांद लगा दिए थे. इस सीरियल की लोकप्रियता इतनी थी कि इसके तीन सीजन आए और तीनों हिट रहे. इसके तीन साल बाद रानी ने और प्यार हो गया टीवी शो के जरिए फिर से कमबैक किया. इसके बाद उन्होंने बड़ी देवरानी, रंजू की बेटियां और शक्ति - अस्तित्व के अहसास का जैसे सीरियल किए.

पायलट से की शादी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं रानी कपूर

कई सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद रीना ने आशाओं का सवेरा..धीरे धीरे में काम किया और उनका रोल काफी पसंद किया गया. इस सीरियल में रीना ने भावना नाम की युवती के लीड रोल को प्ले किया और उन्हें घर घर में भावना के नाम से जाना जाने लगा. निजी जिंदगी की बात करें तो रीना ने 2005 में पायलट किरण निझर से शादी कर ली थी. इन दिनों रानी ज्यादा शूट तो नहीं कर रही हैं लेकिन उनकी सिंपल सिटी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती है. रीना अपनी जिंदगी को भरपूर तरीके से जी रही हैं और इन शानदार पलों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Putin Meet: महाशक्तियों का मंच...Trump नीति पर पंच! | SCO Summit | PM Modi China Visit
Topics mentioned in this article