कौन हैं यूट्यूबर सोमेश ठाकरे जिनकी हो सकती है बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री! हाल ही में की है गर्लफ्रेंड से शादी

इस बार का सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है और कई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बीच मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोमेश ठाकरे फोटो
नई दिल्ली:

इन दिनों हर जगह यूट्यूबर्स का बोलबाला है. सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक में यू-ट्यूबर्स ने धूम मचा रखी है. बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी जैसे यूट्यूबर्स को देखा गया था. वहीं एल्विश यादव इस सीजन के विनर रहे थे. सलमान खान का शो बिग बॉस 18 आजकल लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इस बार का सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है और कई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बीच मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. खबरें हैं कि मशहूर यूट्यूबर सोमेश ठाकरे बिग बॉस 18 का हिस्सा हो सकते हैं. 

कौन हैं सोमेश ठाकरे? (Who is youtuber Somesh Thakre)
सोमेश ठाकरे को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्हें देश भर में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट विश्लेषकों में से एक के रूप में जाना जाता है. हाल ही में यूट्यूबर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनन्या से शादी करके चर्चा में बने हुए हैं. सोमेश को 800K से अधिक लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर होते हैं.

सोमेश ठाकरे की पत्नी अनन्या की बात करें तो उनके बारे में कम ही जानकारी उपलब्ध है, लेकिन कहते हैं कि सोमेश की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एक उच्च स्तर पर ले जाने में उनका बहुत बड़ा हाथ है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 18, जो कि पहले से ही एक रोमांचित मोड़ पर है, ऐसे में जब यूट्यूबर की वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है तो गेम क्या नया मोड़ लेता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: सिर्फ 5 साल में... Parvesh Verma की संपत्ति पर AAP नेता ने उठाए बड़े सवाल