TMKOC की दयाबेन के असली पति की 10 तस्वीरें, जानें कौन हैं दिशा वकानी के हैंडसम पति

दयाबेन के पति को आप कितना जानते हैं, क्या आपने उनको देखा है? नहीं तो यहा देखें उनकी 10 तस्वीरें

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दयाबेन के असली पति की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मजेदार रोल कर चुकीं एक्ट्रेस दिशा वकानी बीते 8 साल से शो से अलग हैं. दिशा मैटरनिटी लीव पर गई थीं और फिर कभी इस शो में नहीं लौटी. यह शो आज भी बिना दिशा वकानी के चल रहा है. दूसरी तरफ एक्ट्रेस अपना मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 2015 में मयूर पाडिया से शादी रचाई थी और साल 2017 में कपल के घर के पहली बार किलकारी गूंजी थी और मां बनने के बाद से दिशा घर पर ही हैं. आखिर कौन हैं दिशा के पिता मयूर पाडिया? आइए जानते हैं और साथ ही देखेंगे उनकी 10 तस्वीरें.


दिशा वकानी के पति मुंबई बेस्ड चार्टेड अकाउंटेंट हैं और वह अपनी पत्नी का बहुत ख्याल रखते हैं.



मयूर का मानना है कि शो के प्रोड्यूसर ने उनकी पत्नी दिशा को अभी भी पूरा अमाउंट पे नहीं किया है. इस पर असित कुमार मोदी बोल चुके हैं, 'मयूर साहब नहीं मानते, मुझे लगता है कि सीए वाले मैथ्स के नजरिए से सोचते हैं'.


मयूर ने शो के प्रोड्यूसर के सामने कुछ शर्तें भी रखी थीं, जिन्हें असित कुमार मोदी ने अस्वीकार कर दिया था.

Advertisement


दिशा के पति चाहते थे कि उनकी पत्नी शो के लिए महीने में बस 15 दिन और दिन में 4 घंटे शूट करें.

Advertisement



दिशा के काम करने की इन शर्तों को जब नहीं माया गया तो एक्ट्रेस ने भी पति के कहने पर शो से किनारा कर लिया.

Advertisement


दिशा और मयूर की मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी और यहां से दोनों में एक-दूजे के लिए स्पेशल फीलिंग होने लगी.

Advertisement


मयूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पहली नजर में ही दिशा को दिल दे बैठे थे. इसके बाद कपल ने एक-दूजे को डेट किया.



डेटिंग के बाद कपल ने साल 2015 में मुंबई में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी. दिशा की शादी का एलान उनके भाई मयूर वकानी ने किया था.



दिशा और मयूर के दो बच्चे हैं. पहले 2017 में बेटी हुई और साल 2022 में कपल के घर बेटे ने जन्म लिया था.

मयूर और दिशा की फैमिली कंप्लीट हो चुकी है और कपल अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी जी रहा है.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | कुछ घंटों में PAK घुटनों पर... ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व DGP का बड़ा खुलासा