'तुलसी' की बेटी 'परी' की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 5वीं देख कर कहेंगे- ग्लैम डॉल

क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 में तुलसी के बेटी परी का किरदार करने वाली  शगुन शर्मा को आप किस सीरियल से जानते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'तुलसी' की बेटी 'परी' की 10 खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली:

एकता कपूर का फेमस टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन हाल ही में ऑन एयर हुआ है. इस शो के दर्शक की एक्साइटमेंट का लेवल काफी हाई है और शो को शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.  शो में नए-पुराने दोनों चेहरे दिख रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान जा रहा है, तुलसी की बेटी का रोल करने वाली एक्ट्रेस शगुन शर्मा पर.

  मिहिर और तुलसी विरानी की बेटी परी (शगुन शर्मा) शो में लीड रोल में नजर आ रही हैं. कौन हैं  शगुन शर्मा और इससे पहले किन-किन सीरियल में काम कर चुकी हैं आइए जानते हैं. साथ ही नजर डालेंगे एक्ट्रेस की 10 खूबसूरत तस्वीरों पर.

 कौन हैं 'तुलसी' की बेटी 'परी'?

शगुन शर्मा ठंडे इलाके हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की रहने वाली हैं. शगुन क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 से पहले कई सीरियल में काम कर चुकी हैं.

  एक्ट्रेस ने सबसे पहले साल 2015 में टीवी शो 'कुछ तो है तेरे-मेरे दरमियां' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें ससुराल गेंदा फूल में लीड रोल मिला, जिससे वह घर-घर पॉपुलर हो गईं.


इसके बाद शगुन को कलर्स के शो हरफूल मोहिनी में देखा गया था. फिर एकता कपूर ने अपने शो 'ये हैं चाहते' में उन्हें काश्वी बाजवा का लीड रोल दिया, जिससे वह काफी पॉपुलर हुईं.

Advertisement

शगुन के बाकी के सीरियल में कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, गंगा, इस प्यार को क्या नाम दूं 3, तू आशिकी, लाल इश्क और 'इश्क पर जोर नहीं' शामिल हैं.

Advertisement

इन शॉर्ट फिल्मों में किया काम

इसके अलावा शगुन ए सप्राइज टू माई डैड और मेरा नंबर कब आएगा जैसी दो शॉर्ट फिल्म में काम कर चुकी हैं. शगुन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.

Advertisement

  इंस्टाग्राम पर उनके साढ़े तीन लाख फॉलोअर्स है और एक्ट्रेस ने अपने अकाउंट पर शो के वीडियो और तस्वीरें शेयर की हुई हैं.

Advertisement

27 साल की शगुन क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 से अपने फैंस को कितना इंप्रेस करती है, यह देखना होगा.

क्योंकि सास भी कभी बहु थी बीती 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10.30 बजे से देखा जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh से Chirag Paswan और CM Rekha Gupta तक...छठ का सियासी संगम | Chhath Puja 2025 | Bihar