कौन है साजिद खान पर शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस नवीना बोले, 2 मिलियन यूएस डॉलर की हैं मालकिन, तलाक के बाद हैं सिंगल मदर

फिल्म इंडस्ट्री में एक और कास्टिंग काउच का मामला सामने आया हैं. इस बार टीवी के फेमस शो इश्कबाज की एक्ट्रेस नवीना बोले ने डायरेक्टर साजिद खान पर चौंकाने वाला आरोप लगाया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कौन है मॉडल-एक्ट्रेस नवीना बोले, फेमस डायरेक्टर ने किया शोषण
नई दिल्ली:

नवीना बोले एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री और एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री में काम किया हैं. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में मॉडलिंग भी की हैं, अपनी मुस्कान और पर्सनालिटी के लिए वह जानी जाती हैं और टीवी इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं. हालांकि, इन दिनों वह अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, उन्होंने कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए कहा कि डायरेक्टर साजिद खान ने उनका शोषण किया और कमरे में बुलाकर कपड़े उतारने को तक कहा. आइए आपको बताते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में.

कौन है नवीना बोले

सबसे पहले आपको बताए कि नवीना बोले हैं कौन? तो यह टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं, जिनका जन्म मुंबई में हुआ था. वह एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं. उन्होंने मिले जब हम तो मैं दीया भूषण नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इसके अलावा जिनी और जूजू में प्रिया और इश्कबाज में टीया के रूप में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए वह जानी जाती हैं. हालांकि, नवीना ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था और एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री में फेयर एंड लवली, डाबर वाटिका, फेयर वन, शेवरले, रिलायंस और नोकिया जैसे बड़े ब्रांड के एडवर्टाइजमेंट भी किए हैं. इतना ही नहीं नवीना जगजीत सिंह, गुलाम अली, आबिदा परवीन के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. 1998 में उन्हें क्राइम शो सीआईडी में भी काम किया था.

Advertisement


नवीना बोले की पर्सनल लाइफ

नवीना बोले की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो मार्च 2017 में उन्होंने एक्टर डायरेक्टर करण जीत से शादी की थी. 2019 में उन्होंने अपनी बेटी किमायरा का वेलकम किया, हालांकि उनका शादीशुदा जीवन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और 2024 में दोनों अलग हो गए. अब नवीना बोले अपनी बेटी के साथ अलग रहती हैं.

डायरेक्टर साजिद खान पर लगाएं गंभीर आरोप

Advertisement

हाल ही में एक पॉडकास्ट में नवीना बोले ने खुलासा किया कि बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि वह एक बहुत ही भयानक आदमी था, जिससे मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिलना चाहूंगी, उसका नाम था साजिद खान. उन्होंने बताया कि साल 2004-2006 में हे बेबी की कास्टिंग के दौरान उनकी मुलाकात साजिद खान से हुईं.इस दौरान साजिद खान ने उन्हें कपड़े उतारने के लिए तक कह दिया और कहा कि तुम इनरवियर में क्यों नहीं बैठ जाती, मुझे देखना है कि तुम कितनी कंफर्टेबल हो.

नवीना बोले की नेटवर्थ

Advertisement

नवीना बोले की नेटवर्थ की बात की जाए तो एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी टोटल नेट वर्थ 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि करीब 17 करोड़ के आसपास हैं. उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो श्श्श्श फिर कोई है, सपना बाबुल का विदाई, यहां मैं घर घर खेली, अदालत, मिसेज कौशिक की पांच बहुएं, बॉयज, तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह वेब सीरीज हनीमून स्वीट रूम नंबर 911 और रसीली रातें में भी दिख चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Preet Vihar Hookah Bar Firing: दिल्ली में बार के बाहर Security Guards पर फायरिंग
Topics mentioned in this article