Rashami Desai: जब कंगाल हो गई थीं रश्मि देसाई, खाने के लिए भी नहीं थे पैसे, बोलीं- मुझ पर 3.2 करोड़ का कर्ज था और...

Rashami Desai: रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं.उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह अपनी लाइफस्टाइल से जुड़े अपडेट्स पोस्ट करती हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rashami Desai: पारस के पॉडकास्ट में रश्मि देसाई ने किता खुलासा
नई दिल्ली:

Rashami Desai in debt homeless slept in car actress shocking revelation in Paras Chhabra podcast: रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं.उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह अपनी लाइफस्टाइल से जुड़े अपडेट्स पोस्ट करती हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन पर करोड़ों का कर्ज था और वह इन सब से बाहर निकलना चाहती थीं, लेकिन कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा था.

रश्मि ने कहा, ''2017 एक ऐसा दौर था जब मुझे परिवार से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. मैं आर्थिक तौर से बेहद कमजोर थी, आप कह सकते हैं कि मैं जीरो पर थी. मेरे ऊपर करोड़ों का कर्ज था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसे कैसे चुकाऊंगी. तभी मुझे 'दिल से दिल तक' का शो ऑफर हुआ. उस शो का सफर मेरे लिए बहुत दिलचस्प रहा". रश्मि ने इस दौरान बताया कि कई रातें उन्हें बिना घर के भी बितानी पड़ी थीं. उन्होंने चार रातें अपनी कार ऑडी ए 6 में बिताई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि ये कठनाइयां उन्हें तलाक के बाद होने लगी थी. उन पर 3.25-3.5 करोड़ रुपए का कर्ज आ गया था.

एक्ट्रेस ने बताया कि शो से उन्हें जो भी मिलता था, वह अपने फ्यूचर के लिए बचा लेती थीं. उन्होंने कहा, ''लेकिन फ्यूचर के बचाने के अलावा भी कई दूसरे काम हैं. मुझे नहीं पता था कि मेरे पास जो चीजें हैं, उनका इस्तेमाल मैं कैसे कर सकती हूं. मेरे पास कोई इन्वेस्टमेंट प्लान भी नहीं था". रश्मि ने कहा कि वह एक ऐसी फैमिली से आती हैं, जहां इन्वेस्टमेंट पर ध्यान नहीं दिया जाता. इसलिए, उन्हें अपने पैसे को कैसे संभालना है और अपने भविष्य के लिए कैसे तैयारी करनी है, यह नहीं सिखाया गया था. यही कारण है कि उन्हें अपने आप को वित्तीय रूप से सुरक्षित करने में मुश्किल हुई, भले ही वह इतने लंबे समय से काम कर रही हैं.

Advertisement

रश्मि देसाई ने 2006 में 'रावण' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया, फिर 'परी हूं मैं' में डबल रोल निभाया, लेकिन असल पहचान सीरियल 'उतरन' से मिली. इसमें उन्होंने तपस्या ठाकुर का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 में किया गया निवेश Delhi और Bihar के चुनावों में BJP को चुनावी लाभांश दिला सकता है?